कंपनी के प्रोडक्ट हुए फेल फिर भी कंपनी पर कोई कार्यवाही नहीं 

 



खाद्य विभाग के अधिकारी मौन 


_पवन कुमार शर्मा
     


गोहद-------मालनपुर में संचालित एस. के. इंडस्ट्रीज मैं जेली बैली नामक बच्चों के खाद्य पदार्थ बनाए जाते थे जिसमें शुद्ध के लिए युद्ध के तहत रामनारायण हिंडोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शिकायत करने पर तत्कालीन एसडीएम डीके शर्मा ने छापामार कार्रवाई की जिसमें अमानक पदार्थ एवं खाद्य केमिकल जप्त किए गए थे एसके इंडस्ट्रीज कंपनी के प्रोडक्ट भी जांच में फेल होने के बावजूद भी आज दिनांक तक एसके इंडस्ट्रीज मालनपुर कंपनी पर कोई भी कार्यवाही नजर नहीं आ रही है इससे स्पष्ट होता है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ होने से कंपनी के आसपास भी कोई कार्यवाही नहीं निकल पाई या फिर राजनीतिक संरक्षण के चलते खाद्य विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई करने की हिम्मत तक नहीं हो पाई है अब देखना यह है कि क्या एस.के.इंडस्ट्रीज पर खाद्य विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाएंगे या नहीं जिस प्रकार आज दिनांक तक मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है इसी प्रकार डाले रहेंगे या कार्यवाही करने की कोशिश भी करेंगे।


 


                  इनका कहना है कि,


इसकी कार्यवाही फूड विभाग में फूड इंस्पेक्टर व फूड विभाग के अधिकारी करते हैं अगर इस प्रकार की कार्यवाही हुई होगी तो हम इसको दिखवा लेंगे कहीं कार्यवाही कोर्ट में तो नहीं चल रही है कोर्ट में कार्यवाही चलती है तब तक कंपनी बंद नहीं होती है कोर्ट से जब निर्णय होता है उस समय कार्यवाही होती है।


    आर. ए.प्रजापति
 अनुविभागीय अधिकारी        (राजस्व) अनुभाग गोहद
        जिला भिंड