बता दे कि उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में कल दि0-28/02/2020 दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण जुमे की नमाज़ अदा कराने हेतु नगरीय पुलिस चौकन्ना रही। ओर नगर की गली - मुहल्लो , बाजारो में चप्पे - चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही। पुलिस लगातार गली मुहल्लो में फ्लैग मार्च करती हुई नजर आयी। इसके अलावा जिले के मुखिया रविद्र सिंह व कप्तान संतोष कुमार के साथ नगर के मुखिया रविशंकर सिंह , ए0एस0पी0 गोपाल चौधरी ने भी नगर में फ्लैग मार्च करते हुए नगर का जायजा लिया ओर नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
इस शांति व्यवस्था बनाये रखने में नगरीय पुलिस की भरपूर मेहनत रही।
इस मौके की विडियो रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों -पवन शर्मा बुलंदशहर ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार हि0सा0 व आन लाईन न्यूज नेटवर्क मेरठ।
दि0-29/02/2020
जुमे की नमाज़ को लेकर सिकन्दराबाद पुलिस सतर्क। चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर। डी0एम0 ,एस0एस0पी ने किया नगर में फ्लैग मार्च।*