*जिले के मुखिया व कप्तान ने की कोतवाली सिकन्दराबाद में शांति समिति की बैठक।*
बता दे कि आजकल हमारे भारत देश में एन0आर0सी व सी0ए0ए को लेकर जगह -जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं ओर दिल्ली में जगह जगह आगजनी हिंसा भडकी हुई है।
उसी को लेकर उ0प्र0 के मुखिया जी ने शांति व्यवस्था बखुवी बनायी हुई है। ओर जिले बुलन्दशहर में हाई अलर्ट जारि किया हुआ हैं।
उसी को लेकर जिले के मुखिया रविद्र सिंह व कप्तान संतोष कुमार ने आज दोपहर में नगर सिकन्दराबाद कोतवाली में शांति समिति की एक बैठक आहुत की
इस बैठक में जिले के मुखिया रविद्र सिंह के साथ कप्तान संतोष कुमार व एस0पी0 सीटी अतुल श्री वास्तव , ए0डी0एम प्रशासन रविद्र सिंह , ए0एस0पी गोपाल चौधरी , नगर के मुखिया रविशंकर सिंह के अलावा नगर कोतवाल दिलीप सिंह मय दल बल के साथ इस शांति समिति की बैठक में मुस्तैद नजर आये।
जिले के मुखिया रविद्र सिंह ने आमजनो से अपील की की सभी नगर निवासी आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाये रखें। इसके अलावा जिले के कप्तान साहब ने भी सभी आमजनो से अपील करते हुए कहा कि हम लोग समय - समय पर नगर के लोगों जगाने आये हैं ओर आते रहेंगे ।
इसके अलावा नगर के जामा मस्जिद के मुखिया ने भी सभी नगर वासियों से शांति व्यवस्था बनाने रखने की अपील की। ओर नगर के सभी गणमान्य लोगों व संगठनों के पदाधिकारीयो ने भी शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
इस मौके की विडियो रिपोर्ट पेश है। देखिए किस-किस ने कया कया कहा उसे आप इन सभी विडियो के माध्यम से सुनिये
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
राष्ट्रीय मानवाधिकार हि0सा0 व आन लाईन न्यूज नेटवर्क मेरठ।
जिले के मुखिया व कप्तान ने की कोतवाली सिकन्दराबाद में शांति समिति की बैठक।