जिला पंचायत के कर्मचारियों अधिकारियों का रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल*

 


*स्क्रिप्ट बहराइच उत्तर प्रदेश*


*स्लग जिला पंचायत के कर्मचारियों अधिकारियों का रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल*


ऐंकर बहराइच--जिला पंचायत विभाग में अभियंता की कमीशन बाजी का मामला,,,,,अभियंता रघुवंश सिंह का ठेकेदारों से काम मे कमीशन की बात करते हुए आडियो हुआ वायरल,,,,,अभियंता सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त प्रभारी  अभियंता रघुवंश सिंह पहले भी रह चुके है विवादित,,,,,दोषी पाए जाने पर सी डी यो ने  कार्यवाही,,, के थी लेकिन रसूख वह घूसखोरी के बल पर पिछले,,आठ सालों से बहराइच जिले में जिला पंचायत में अभियंता के पद पर है तैनात,,,,,रसूख पहुँच की वजह से कई सालों से बहराइच में है तैनात,,,,,बहराइच जिला पंचायत विभाग का मामला। कई ठेकेदारों ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है 


*जिला पंचायत कमीशन खोरी के उजागर मामले को लेकर वन टू वन कुँवर दिवाकर सिंह  व अमित सिंह ठेकेदार से खास बातचीत*



*रिपोर्ट कुँवर दिवाकर सिंह बहराइच यूपी मो 9415593246*