जनता ने शुरू की तलाश, बिन FIR के गुमशुदा विधायक की_

 


 


_जनता का वोट लेते समय नेताओं के बड़े बड़े वायदे, पर काम कहाँ, नेताजी पूद्द रही आपकी वही प्यारी जनता, जिसके पास कभी आप वोट देने पर हजारों वायदे कर डाले_- महिलाओं को सुरक्षा, रोजगार, सड़को, नालो, स्वस्थ और स्वच्छ पानी अौर सीवर उपलब्ध कराना, स्वच्छ नगर शहर गाँव बनाने के वायदे, बच्चों की शिक्षा, अपराधमुक्त शहर बनाने का आश्वासन ऐसे न जाने कितने विश्वास, आश्वासन, और वायदे को कौन पूरा करने आयेगा- आप, जनता की स्वयं भगवान। कर वसूली करण में कहीं गुन्जाइश नहीं, अगर ये कहा जाए तो गलत न होगा कि वसूलीकरण ही नेता का चोला बन गया है। *वोट दो, और विकास भूलो* ॥ यही हाल हैं हमारे देश के कोनो कोनों में। *हम आपको को ऐसी ही खबर से जोड़ते ले चलते हैं  * जहां  कानपुर नगर सीसामऊ की विधान सभा में विधायक की सीट पाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता इरफ़ान सोलंकी की,जिनको  जनता गुमशुदा विधायक की तलाश का बैनर और तरीकों से कर रही है।* पर कही पता नहीं नेता जी का। जनता नेताजी से अपने अधिकारों को चिल्ला - चिल्लाकर मांगती नज़र आ रही है। सीसामऊ में चल रहीं समस्याओं का कोई समाधान होते नहीं दिख रहा। *भन्नाना पुरूवा से हाशमी तिराहा तक न स्वच्छ नियमित पानी व्यवस्था और नही सीवर बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है, अवैध ट्रांसफार्मर्स जिनमें आय दिन आग लगी रहती है जिस कारण जनमानस हमेशा परेशानियों का सामना करते रहते हैं, इसके साथ ही साथ शत्‌ प्रतिशत् बिमारी फैलने की आशंका का निवारण अभी तक नहीं हो पाया है*। ऐसी स्थिति देखने से तो एक एंगल ही पता चलता है कि *_नेताजी ने सीतामऊ जनता से वोट लेकर सिर्फ और सिर्फ गजनी के आमीर खान बन गए जिनको याद कितना भी दिलाओं याद नही आयेगा, पर जब अपना वक्त आएगा तो नेताजी को सब याद आ जाएगा*_ ।