जनता बोल आंखें खोल ब्रेकिंग न्यूज़

जनता बोल आंखें खोल ब्रेकिंग न्यूज़* रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में नहीं लग रहा लगामखड्डी चौकी एवम पिपराव चौकी अंतर्गत भारी मात्रा में ड्रग्स डीलरों की आई बहाखड्डी  चौकी अंतर्गत  मेडिकल स्टोर में बिक रही अवैध नशीली  पदार्थ  सिरफ और नशे भरी मेडिसिन*


 
एक तरफ अवैध रेत माफिया  का बोलबाला और दूसरी तरफ अवैध कारोबारियों का आम जनमानस में फैला हाहाकार 
बड़ी खबर रामपुर नैकिन से
आजकल रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत सुर्खियां रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र को हाईलाइट होने से कम नहीं होने दे रही हैं चाहे मामला अवैध रेत उत्खनन का हो चाहे हत्या रेप बलात्कार का हो साथ ही साथ अब तो इस समय अवैध शराब कारोबार एवं अवैध ड्रग माफिया का कारोबार अपने चरम सीमा पर है
 ज्ञात हो कि विगत कुछ महीनों से रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र सनसनीखेज वारदातों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है बताया जा रहा है कि मुख्यतः रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध के आंकड़ों की बात छोड़ दी जाए तो चौकी क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है
 अभी-अभी रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज रेत उत्खनन के तांडव का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अवैध रेत खदान संचालित होने  का सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ उसके बावजूद उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है साथ ही अब खड्डी चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार की भारी मात्रा में बाढ़ की बात सामने आई है 
कहना नहीं होगा कि खड्डी चौकी क्षेत्र के चकडउर ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लगभग आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों में सरेआम धड़ल्ले के साथ अवैध  नशीला सिरफ बेचा जा रहा है साथ ही साथ अवैध नशीली टेबलेट की बिक्री भी भारी मात्रा में की बात सामने आई है मीडिया में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी रामपुर नैकिन थाना प्रभारी एवं खड्डी चौकी प्रभारी द्वारा चुप्पी रखना कई सवाल खड़े करती है कि क्या  रामपुर नैकिन क्षेत्र की पुलिस समाज को खोखला कर रहे अवैध  कारोबारियों को  संरक्षण देने में पूरी तरह से कमर कस चुकी है बड़ा सवाल आम जनमानस के बीच बना हुआ है


कहना नहीं होगा कि सीधी पुलिस अधीक्षक द्वारा माफिया मुक्त सीधी जिले की बात की जा रही है लेकिन इस तरह की सनसनीखेज वारदातों का जो खुलासा हो रहा है वह कहीं ना कहीं माफिया मुक्त जिले की बात पर प्रश्नचिन्ह जरूर लगाती है


रामपुर नैकिन से क्राइम न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट