जालसाज लुटेरी दुल्हन 70 साल के बुजुर्ग को चंपत लगा कर रफूचक्कर

 


Breaking 


बुजुर्ग से केयरटेकर के बहाने मिली थी महिला


जाल में फसा कर  महिला ने बुजुर्ग से करली शादी


महिला ने बुजुर्ग से लिये थे उनकी पत्नी के जेवरात और 50 हजार का कैश


बुजुर्ग ने पत्नी की मौत के बाद कामकाज के लिए दिया था अखबार में केयरटेकर का इस्तेहार


इस्तेहार पढ़ कर महिला पहुंची थी एक अधेड़ शख्स के साथ जिसे बता रही थी पिता


जेवरात लेने के बाद मा के मरने का बहाना कर महिला अपने साथी के साथ हो गई रफूचक्कर


मा के इलाज और तेरवी के नाम पर लिए थे 50 हजार


क्राइम ब्रांच ने जांच की तो पता चला राजस्थान और जबलपुर में भी इस गिरोह की इस महिला और शख्स कर चुके है ऐसी ही वारदाते


दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, दोनों से कर रही है पूछताछ