IB कर्मचारी हिंसा ग्रस्त चांद बाग इलाके में मृत पाया गया हाईकोर्ट ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है घटना

 


*अजय सोलंकी, नई दिल्ली।*


नई दिल्ली खुफिया ब्यूरो का एक कर्मचारी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके चांद बाग़ में बुधवार को मृत पाया गया। शव को नाले से बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अंकित शर्मा चांद बाग इलाके में रहते थे ।और शायद पथराव में उनकी जान गई ।उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।


इससे पहले 26 साल के अंकित शर्मा की मिसिंग की रिपोर्ट आई थी ।उनके परिजनों का कहना था कि दंगे हो रहे थे,वह घर आया और कल शाम 5:30 बजे से पता नहीं कहां गया। उनका कहना है कि दंगाई उसे घसीट कर ले गए थे। अब पता नहीं चल रहा। दिल्ली हाईकोर्ट ने हिंसा में आईबी अधिकारी की मौत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है ।साथ ही अदालत ने राज्य और केंद्र सरकार के उच्चतम अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों और उनके परिवार से मिलने के लिए कहा है।