के .रवि ( दादा ) ,
ज्ञात हो के महाराष्ट्र में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर जायज़ कदम उठाने लगे हैं . राज्य के शिक्षित गृह मंत्री श्री. अनिल देशमुख ने सरकार मेे रहकर सरकार के सपोट मेे , जनता , राज्य के सुरक्षा हेतू सुरक्षा के घोषानाओ का अंबार लगा दिया हैं .अनिल देशमुख जी ने राज्य के सभी शहरो में नई बनाई जा रही इमारतों में सीसीटिव्ही कैमरे लगाना अनिवार्य करने एवम् राज्य के सभी पुलिस थानों में ऑडियो और व्हिडिओ भी लगाने की घोषणाए की . विधान सभा के सत्र में कई एम एलए ने इस विषय म सदन में आवाज उठाई थी जिसमें महाराष्ट्र के हिंगंनघाट का मामला उठाया गया था . इन सदस्यो ने हिंगनघाट के मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की कार्यवाही के कठोर कानून बनाने की मांग रखी .सदन को संभोधित करते हुए अनिल देशमुख जी ने कहां के जरूरी कानून म जल्द ही बदलाव किए जाएंगे . सिसीटीव्ही कैमरा लगाया जाना आवश्यक किया जायेगा .साथ ही पुरानी इनारतो में भी सीसीटिव्ही लगाने के लिए कहां जायेगा .इस तरह के सीसिटीव्ही को राज्य के गृह विभाग के अपराध एवम् अपराधी निगरानी समुह इसी प्रकार के पद्धति से जोड़ा जायेगा . राज्य के सभी 1150 पुलिस थाने में प्रति पुलिस थाना में 6 सीसिटीव्ही कैमरे लगाने के लिए निविदा प्रोसिजर निर्धारित पायदान पर हैै . जिनका केंद्रीय नियंत्रण कक्ष द्वारा नियंत्रण किया जाएगा . जिससे हर शिकायत दर्ज भी होकर उसपर ध्यान भी रखा जाएगा . इस नए कानून के लिए गृह मंत्री राज्य के सभी महिलाएं , विधायक , स्वयंसेवी संस्थावो एवं पत्रकारो से भी चर्चा कर उनके विचार भी लेने वाले हैै . साथ ही अनिल देशमुख ने मनिधौर्या योजना में बदलाव करने की भी बात कहीं है . क्यों के उत्तेजनशिल पदार्थो जैसा डीजल पेट्रोल आदि को उसमें शामिल किए जा सके . जिनका महिलाओं पर हमले के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं . राज्य सरकार के तहत संचेतन योजनाओं में बलात्कार पीड़िता ,तेजाब हमले के जीवित लोगो को और लैंगिक अपराध के शिकार में बच्चे भी शामिल है .इस पर अनिल देशमुख जी ने पुणे पुलिस की भरोसा प्रकोष्ठ को याद किया . जहां ट्रेंड कर्मी यौन लैंगिक हमले के शिकार लोगों की अनुदेश करते हैं .इन्हीं सामाजिक ,
शहर के विकास के दृष्टिकोण से गृह मंत्री के रूप में अनिल देशमुख जी का काम काफी सराहनीय है .