ग़रीबी की दीवार!मेहमान की तवज्जों

 


*ग़रीबी की दीवार!मेहमान की तवज्जों*


*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिस तरह किसी के घर कोई मेहमान आता है तो सफाई और सजावट की जाती है*


*उसी तरह अमदाबाद, आगरा और दिल्ली को चमकाया गया है*


*अमदाबाद में तो पानी की तरह पैसा बहाया गया, ट्रंप के काफिले के बीच पढ़ने वाली एक झुग्गी बस्ती के किनारे दीवार लगा कर उसे ढक दिया गया*


*इस दीवार को खड़ा करने के सरकार के फैसले का देशभर में विरोध हुआ है*


*होना भी चाहिए, क्योंकि सरकार को इन झुग्गियों का समाधान पक्के मकानों से करना चाहिए, न एक दीवार खड़ी करके* 


*झुग्गी बस्ती के लोगों का कहना है कि पहले भी किसी वीआइपी की यात्रा के दौरान इन बस्तियों को पर्दे से ढक दिया जाता था* 


*गरीबी मिटाने की जगह छुपाई जा रही है जो बहुत ही शर्म की बात है!*