*भोपाल*
*एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता*
*शस्त्र माफियाओं के खिलाफ 37 अपराध दर्ज*
*एसटीएफ की शस्त्र माफियाओं के खिलाफ मजबूत पकड़ और बढ़ती सफलता का श्रेय जाता है अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं उनकी टीम को*
*म.प्र. एसटीएफ द्वारा शस्त्र माफ़िया के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं 41आपराधिक प्रकरण दर्ज भी किए गए हैं ।*
*सरकार की माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है जिसके चलते सतना जिले में वर्ष 2004 से जारी अवैध शस्त्र लाइसेंस संबंधी लाइसेंसों की जांच हेतु विधानसभा में राज्य शासन द्वारा आश्वासन क्रमांक 592,दिया गया था जिसकी जांच एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं एसटीएफ के काबिल एसपी राजेश भदौरिया के नेतृत्व में विशेष दल गठित कर जिला सतना भेजा गया! जिला कलेक्ट्रेट सतना की शास्त्र अनुज्ञप्ति शाखा के रिकॉर्ड का बारीकी से अध्ययन किया गया जिसके चलते कई गंभीर अपराधिक अनियमितताएं प्रकाश में आई है*
*जैसे÷*
*शासन की अनुमति के बिना विधि विरुद्ध सीमा क्षेत्र वृद्धि किए जाना*
*अतिरिक्त शस्त्र क्रय करने की स्वीकृति सक्षम अधिकारी को प्रदान करना*
*बिना शासन के आदेश के कारतूसओं की संख्या में वृद्धि करना*
*बाहरी प्रदेश के व्यक्तियों को लाइसेंस जारी करना*
*बिना अनुमति शस्त्र लाइसेंसों की दूसरी प्रति तैयार किए जाना*
*एवं*
*बाहरी प्रदेश के शास्त्र लाइसेंसों का पंजीयन एवं नवीनीकरण जिला सतना में किया जाना*
*जिसमें कि*
*-कश्मीर के 9, नागालैंड का 1, और पंजाब का 1, आदि शामिल है*
*एस.टी.एफ. मुख्यालय, भोपाल में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. द्वारा प्रेस को सम्बोधित कर जानकारी दी गई।*
*वैसे एसटीएफ द्वारा पहले भी व्यापम भर्ती के कई मामलों को उजागर करने के कई कार्यों में भरपूर सफलता मिली है जो तारीफ के काबिल है*