*अजय सोलंकी, नोएडा।*
राजपूत समाज की ओर से नोएडा के सेक्टर 62 में रविवार को एक विशेष सभा का आयोजन किया। जिसमें सरकार द्वारा एससी एसटी एक्ट और जातिगत आरक्षण जैसी भेदभाव पूर्ण नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई गई।
सभा में मौजूद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान ने कहा कि sc -st एक्ट से समाज का विघटन हो रहा है। यह जातिगत आरक्षण समाज को तोड़ने का कार्य कर रही है इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। एससी एसटी के विरोध में एक विशाल महारैली का भी आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह परमार ने बताया कि संगठन देश के 14 देशों में निरंतर कार्यरत है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह परमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिओम सिंह सूर्यवंशी, एवं प्रदेश महासचिव दशरथ सिंह सिकरवार आदि सैकड़ों सम्मानित राजपूत गण उपस्थित रहे।