एसडीएम कार्यालय में फायरिंग,तोड़फोड़ के मास्टरमाइंड निकले एसडीएम अनिल सपकाले, एसडीएम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, व्यावसाय को लेकर हुई थी ये घटना-

 


*बड़ी खबर/ छतरपुर---* एसडीएम कार्यालय में फायरिंग,तोड़फोड़ के मास्टरमाइंड निकले एसडीएम अनिल सपकाले, एसडीएम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, व्यावसाय को लेकर हुई थी ये घटना--


44 हजार मोबाइल से ऑडियो पुलिस ने ली हिरासत में कुछ ऑडियो मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस  के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में सुनाई--


प्रेस नोट में  लेख है कि इस घटना में पुष्पेंद्र गौतम के साथी राजू बुंदेला कि इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही और पुष्पेंद्र गौतम ने बताया कि  एसडीएम अनिल सबकाले की छतरपुर पदस्थापना में अब तक 15 लाख रुपए दे चुका है और अभी  दिसंबर 2019 में  ₹4,70,000 देना बताया गया है। अनिल सबकाले से पुलिस की पूछताछ जारी। आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 353, 427,452, 506, 336,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 धारा 120 बी, 193, 182, 211 आईपीसी 25/27 आर्म्स एक्ट का मुकदमा आरोपियों पर दर्ज किया गया, पुलिस के द्वारा पुष्पेंद्र सिंह गौतम, जावेद अख्तर, राजू उर्फ राजेंद्र सिंह, अमित सिंह परमार, अर्जुन श्रीवास को गिरफ्तार किया गया।।
    इस कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, एएसपी जयराज कुबेर, नगर पुलिस अधीक्षक उमेश चंद्र शुक्ला,टीआई विनायक शुक्ला, टीआई अरविंद दांगी, टीआई सरिता बर्मन, सौरव त्रिपाठी,जसवंत सिंह राजपूत, हेमंत नायक, राजकुमार तिवारी, रवि प्रताप सिंह, माधवी अग्निहोत्री, शैलेंद्र राजावत, मोहर सिंह, प्रियंका मिश्रा, रघु केसरी, किशोर, धनराज पटेल,रामपाल शर्मा, अजीम, उपेंद्र,विकास खरे, धर्मेंद्र चौबे, राजेंद्र रावत, चंद्रशेखर, हेमंत नायक, राजकुमार तिवारी की सराहनीय भूमिका रही जनको पुरस्कृत किया जाएगा।।


पत्रकार/छतरपुर
विनोद मिश्रा-9584667429