मीडिया आयोग का गठन हो -*मा.जे पी शास्त्री जी

 


 


 विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका के अच्छे-बुरे कार्यों को जनता तक एवं जनता की समस्याओं को उन तक पहुँचाने का कार्य पत्रकारिता करती है।


 जो प्रजातन्त्र के चैथे स्तम्भ के रूप में जानी जाती है। 


उक्त तीनों स्तम्भ से जुड़े लोग मालामाल है परन्तु पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार, छायाकार फटेहाल हैं।


 आये दिन निष्पक्ष पत्रकारों पर हमला, दुर्घटना तथा मृत्यु तक हो जाती है क्योंकि समाचार संकलन जोखिम भरा कार्य है। 


अतः मीडिया से जुड़े लोगों को निःशुल्क दुर्घटना बीमा सेवाशर्तें एवं वेतनमान का निर्धारण करना न्यायसंगत है।


 जिसके लिए मीडिया आयोग का गठन होना अत्यंत आवश्यक है।


मीडिया क्रमियो से अपील है कि मौलिक अधिकार पार्टी के मुहिम मे शामिल होकर अपने अधिकारों की रक्षा करने  के लिए आगे बढे रिपोर्ट -दैनिक रियल न्यूज़