*ए हैल्पिंग हार्ट ने वृद्धाश्रम में वृद्ध लोगों को खिलाया खाना*
----------------------------------------
मैसूर । रविवार को 'ए' हेल्पिंग हार्ट संस्था के वालिंटियर्स ने मैसूर के एस.एस. मनोज वृद्धाश्रम में वृद्ध लोगों को खाना खिलाया और उनकी सेवा की । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सिंह राठौड़ और उपाध्यक्षा सरस्वती जयम्मा ने जब वृद्ध लोगों से बातचीत की तो वो भावुक हो गए और अपने उन बच्चों को याद करके रोने लगे जिन्होंने उन्हें वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर कर दिया । सभी वृद्ध लोगों ने वालिंटियर्स को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखना क्योंकि न जाने कितने दुःखी लोग हमारी तरह वृद्धाश्रमों में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं । अंत में सभी वृद्ध लोगों को ए हेल्पिंग हार्ट की तरफ से शाॅल भेंट किए गए ।