डॉ शारदा सक्सेना मानव अधिकार प्रोटेक्शन जिला उपाध्यक्ष राजकमल जादौन

 



राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय शिविर में विशेष अतिथि के रूप में मानव अधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र झा ने अपने उद्बोधन में  कहा कि युवा जीवन में ऊंची सोच रखें साथ ही देश के लिए अपना योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहे इस अवसर पर डॉ अनिल वाजपेयी ने भी अपना उद्बोधन में  युवाओं को  उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में डॉ मनीष खेमरिया,डॉ राम जी ,
डॉ शारदा सक्सेना मानव अधिकार प्रोटेक्शन जिला उपाध्यक्ष राजकमल जादौन
मानव अधिकार प्रोटेक्शन के रवि प्रजापति सहित mlb कॉलेज के छात्र मौजूद रहे, अपने उद्बोधन में अन्य अथितियों ने कहाकि युवा देश की रीढ़ की हड्डी है वह चाहे तो देश बदल सकते हैं इसलिए युवा जागरूक बने।