सभी सदस्यों और मित्रों के सहयोग से आज हमारी समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे समिति को विकसित करने की एवम् नए नियम आदि के बारे में चर्चा की गयी एवम् समाज में किस प्रकार से सुधार लाया जा सके और लोगो को किस प्रकार से जागरूक किया जा सके आदि को लेकर विशेष चर्चा हुई इसमें आज की बैठक में *जीव एकता फाउंडेशन के सचिव श्री संजय शर्मा जी, अभिषेक जी एवम् धर्मेन्द्र जी और समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे* इस बैठक में *दिल्ली से जीव एकता फाउंडेशन और गुना से शशी अहिरवार जी* ने उपस्तिथ रही
सभी का आभार
आपका भाई/मित्र/अनुज
@Mr.विनोद