*Breaking-*
दिल्ली: शाहीन बाग के बाद अब जाफराबाद में प्रदर्शन शुरू, 200 से ज्यादा महिलाएं बैठी धरने पर।
*अजय सोलंकी, नई दिल्ली।*
नागरिकता कानून और एनसीआर के खिलाफ दिल्ली में शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में प्रदर्शन शुरू हो गया है ।शनिवार की रात दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट लगभग 500 लोग इकट्ठा हुए। इससे एक मुख्य सड़क पूरी तरह बंद हो गई ।मेट्रो स्टेशन के निकट एकत्र होने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं थी।
महिलाओं ने तिरंगा लेकर आजादी के नारे लगाते हुए कहा। कि वे तब तक धरना प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे ।जब तक कि केंद्र सरकार CAA को रद्द नहीं कर देती। उन्होंने अपनी बांह पर नीली पट्टी बांधी और जय भीम के नारे भी लगाए। इलाके में महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
महिलाओं ने सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाली सड़क नंबर 66 को अवरुद्ध कर दिया है।अचानक विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया है। सड़क को खाली कराने के लिए पुलिस प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश कर रही है।