दिल्ली के अंदर जो बहुमत आम आदमी पार्टी को मिला

दिल्ली के अंदर जो बहुमत आम आदमी पार्टी को मिला है उसने देश को एक संदेश दिया है जिसके बाद पूरे देश में "राष्ट्र निर्माण अभियान" को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी ने मिस कॉल 9871010101 नंबर जारी किया है। अभी तक पूरे देश में16 लाख जुड़ चुके हैं।  22 फरवरी से आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'राष्ट्र निर्माण अभियान' कैम्पेन शुरु करेगी जो आगामी 23 मार्च तक चलेगा। जो सकारात्मक राष्ट्रवाद की राजनीति आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में में शुरू की है अब उसे हम पूरे भारत में लेकर जाएंगे। - गोपाल राय, मंत्री दिल्ली सरकार एवं प्रभारी मध्य प्रदेश