*अजय सोलंकी, नई दिल्ली।*
नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी का उत्तर पूर्वी जिला हिंसा की चपेट में है। इस बीच दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर बैठे लोगों का हटा दिया गया है ।धरने पर अधिकतर महिलाएं शामिल थी। जाफराबाद में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।
बता दें कि शनिवार की रात को नागरिकता संशोधन कानून सी ए ए के खिलाफ सैकड़ों प्रदर्शनकारी ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सीलमपुर मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था।जाफराबाद में सड़क पर प्रदर्शन के खिलाफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मौजपुर लाल बत्ती के निकट सभा बुलाई उन्होंने मांग की ।कि पुलिस यहां से विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए। सी ए ए के समर्थन और खिलाफ में प्रदर्शन चल ही रहे थे कि हिंसा शुरू हो गई।
रविवार को जाफराबाद मौजपुर में भारी पत्थरबाजी हुई। यह अगले दो दिन सोमवार मंगलवार को भी जारी रही। जाफराबाद मौजपुर के अलावा करावल नगर गोकलपुरी चांद बाग जैसे इलाकों में भी हिंसा की घटना हुई।इस दौरान एक कांस्टेबल की सोमवार को गोकलपुरी में चोट लगने से मौत हो गई इसके अलावा चार अन्य नागरिकों की भी सोमवार को हिंसा में मौत हो गई।
आज भी जाफराबाद मौजपुर, खजुरी खास, गोकुलपुरी और चांद बाग में हिंसा हुई। लोग पत्थरबाजी करते दिखे। कई जगह दुकानों में आग लगा दी गई ।जीटीवी अस्पताल के मुताबिक अब तक कुल 13 लोगों की मौत हुई है।