💥 *breaking* 💥
शहडोल - *दिलीप सिंह को गोहपारू पुलिस ने किया गिरफ्तार* , छत्तीसगढ़ के *बिलासपुर के बंधु कॉम्प्लेक्स से किया गिरफ्तार* , अगवा कर किया था नाबालिग के साथ दुष्कर्म , *जुलाई 2019 की थी घटना* , आरोपी था फरार , *थाना सोहागपुर अंतर्गत ग्राम श्यामडीहकला* का आरोपी है निवासी , *पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह , एएसपी प्रितमा एस मैथ्यू के निर्देशन में डीएसपी मुख्यालय बीडी पांडे के* मार्गदर्शन में *दिलीप सिंह के गिरफ्तारी के लिए हुआ था टीम* का गठन , *थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा , एएसआई नागेन्द्र प्रताप सिंह , प्रधान आरक्षक राजेन्द्र तिवारी , आरक्षक आलोक सिंह थे टीम में शामिल* , थाना गोहपारू अंतर्गत *ग्राम चुहिरी का है मामला*