सी•एल•राठौर•वाल्मीकि•भोपाल
अनुसूचित जाति वर्ग को दिनांक 16/02/2020 को शाम के समय कमला पार्क भोपाल में श्री पप्पू अहिरवार को मोटर साइकिल न•M•P•Q•M•8652इस मोटर साईकिल गाड़ी बालो ने पप्पू अहिरवार को एक्सीडेंटकर मारपीट करके जेप से रू,2000•00हजार भी निकाल कर भांग गये।पप्पू अहिरवार पास के थाने जाकर रिपोट लिखाने गये थें टी•आई•श्री भारत प्रताप सिंह से रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया ओर जाती सूचक शब्दों का उपयोग किया गया गधी गधी गालियो का भी उपयोग किया गया था।
इसके उपरान्त दूसरे दिन हमारे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग)भोपाल जिला अध्यक्ष मा•श्री महेश नंद मेहर जी अध्यक्ष महोदय थाने कम से कम चार पांच बार गये हैं ।श्री भरत प्रताप सिंह (टी•आई ) हमारे अध्यक्ष महोदय जी की कोई बात नहीं सुनी गई थीं जिसमें मा•नंदमेहर अध्यक्ष जी एवं पीड़ीत अहिरवार को धक्का मुककी,जाती सूचक, गंदी गंदी गालियो का उपयोग कर थाने के पर्स पर गिरा दिया गया ओर से बहार निकला गया जो कि पीड़ित अहिरवार को काफ़ी सरीर में काफी चोट आनें के कारण रेड क्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती है आईसीयू में
इसके उपरान्त हमने
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी(अनुसूचित जाति विभाग)
के समस्त पदाधिकारियों नें थाना प्रभारी, श्यामला हिल्स के विरुद्ध मानवीय
श्री बाला बच्चन गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल मध्य प्रदेश को हम सभी लोगों ने कल शाम को 9:00 बजे थाना प्रभारी श्यामला हिल्स की शिकायत की कि हमारे समाज के ऊपर इस प्रकार घटना होती रहेगी क्या हम कब तलक सहन करेंगे जी इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए थाना प्रभारी को ।
उपस्थित
(1)महेश नंदमेहर (जिला अध्यक्ष)म•प्र•कांग्रेस कमेटी(अनुसूचित जाति) रमेश चंद वकोरीया ,प्रदेश संयोजकश्री धर्मेन्द्र रवटीक (प्रदेश संचिव, कार्यलय प्रभारी)श्री गौतम शिन्दे (एड•)भोपाल
सी•एल•राठौर•वाल्मीकि, भोपाल( संयोजक भोपाल संभाग) नरेन्द्र वंशकार, उदय वासनिक, कमलेश निरापूरे, विनय शुक्रवारे, राजेन्द्र धनवार, प्रदीप अहिरवार, अनिल कुमार आठनेरे, आदि उपस्थित पदाधिकारियों की ओर से मा•श्री बाला बच्चन जी गृहमंत्री से मुलाकात कर उन्होंने आश्वासन दिया है कि मैं शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ।
🙏जय भीम 🌹जय संविधान 🙏
•शुभ चिन्तक •
सी•एल•राठौर•वाल्मीकि•भोपाल
*संयोजक *
भोपाल संभाग
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
(अनुसूचित जाति विभाग)म•प्र•भोपाल
देश को आजाद हुए 73 -74 वर्ष होने जा रहे हैं। फिर भी हमारे साथ न्याय नहीं है।