बल्लबगढ़।सुनील कुमार जांगड़ा की रिपोर्ट।
फरीदाबाद के बल्लबगढ़ शहर के सुभाष कॉलोनी स्थित डी वी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के चेयरमैन भरत शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मनाया गया।स्कूल के प्रांगण में 10वीं 12वीं कक्षा की छात्राओं ने संगीत की ताल पर धूम धाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी गीत गाये।और नन्ही मुन्नी छात्राओं ने तो देश भक्ति के गाने पर नाच कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपल चंद शर्मा ने शिरकत की। उनके पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन भरत शर्मा ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया उसके पश्चात बल्लबगढ़ स्कूल एसोसिएशन के समूह ने टिपरचंद शर्मा को शॉल उढाकर कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया। चेयरमैन भरत शर्मा ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा की क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं
छोड़ी। हमारे निवेदन करने के साथ साथ स्कूल के नजदीकी गलियों को भी दुरुस्त किया गया उपस्थित मौके पर टिप्पर चंद शर्मा के कार्यशैली की भी प्रशंसा करते हुए बोले की समस्याओं को लेकर हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने पूरे हरियाणा में छोटे छोटे स्कूलों की समस्याओं को लेकर समाधान करने की भी अपील की।
अगली कड़ी में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने कहा की अधिकतर कॉलोनियों की बड़ी गलियों में लेंटर डलवा कर सड़क बनवाई गई और कुछो को दुरुस्त किया गया इसके अलावा कॉलोनियों में एक गली से दूसरी जुड़ने वाली गलियों को भी नई टेल बिछवाकर समतल कराया गया। ताकि बरसाती मौसम के समय गड्ढों में पानी भरने के कारण पैदल और साइकिल पर चलने वाले लोगों को ज्यादा परेशान नहीं हो।
उन्होंने छोटे भाई मूलचंद शर्मा को भारी मतों से जीत हासिल दिलाने पर चेयरमैन भरत शर्मा व सभी दर्शकों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच की संचालिका अध्यापिका।स्कूल के चेयरमैन भरत शर्मा ।बल्लबगढ़ की प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रधान चंद्रसेन शर्मा।ओम प्रकाश शास्त्री। आर के शर्मा। सतीश शर्मा। सुनील शास्त्री।अवतार सिंह।डीडी शर्मा। शिवकुमार शर्मा। जेपी सिंह। बीपी गोयल। पुंडीर. मोहनलाल शास्त्री गणेश राम शास्त्री. राजेश शर्मा. दिनेश. लोकेश दीक्षित व स्कूल की अध्यापिकाओ के अलावा भारी संख्या में छात्र छात्राओं के परिजनों ने भी भाग लिया।