चपटा  सब स्टेशन अजीतमल औरैया *बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा शासन प्रशासन औरैया जिले के अधिशासी अभियंता

 


ब्रेकिंग न्यूज
 जिला औरैया


 -चपटा  सब स्टेशन अजीतमल औरैया


*बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा शासन प्रशासन औरैया जिले के अधिशासी अभियंता


 मनमानी बिजली कटौती तथा दिन में केवल सप्लाई है 8से 10 घंटे सप्लाई  मिलती हैं रात में कोई सप्लाई नही हैं  पढ़ना व सोना हुआ मुस्किल । अवर अभियंता तथा उपखंड अधिकारी  का कहना था कि 2 दिन में सप्लाई सही करा दी जाएगी  लेकिन 20 दिन  से कोई सप्लाई सही नहीं हुई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं औरैया जिले के विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को यह मामला संज्ञान में है जिम्मेदार अधिकारियों को शासन प्रशासन का कोई असर नहीं रहता है
 इस क्षेत्र में 8से 10 घंटे ही सप्लाई मिल पा रही है इसके संबंध में उच्च अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं बता रहे हैं कि ऊंचा फी टर  (पी टी डब्लयू) के अंतर्गत आता है इस लाइन पर कोई भी लाइन दूसरी नहीं डाली गई है जो टेबुल लाइन है ग्रामीणों की लाइन से जोड़ रखी है जिसके कारण इस पर प्राइवेट टेबुल लाइन नहीं बनाई जिसके कारण इस लाइन से संचालित करीब 40 गांव की सप्लाई से प्रभावित है 
ऊंचा,मदन सिंह का पुरवा, छोटी बड़ी पडरिया, नगला पाठक, काजीपुर, द्वारिका पुर, विजयपुर, बल्लापुर, गन्नेश का पुरवा, मिश्री पुर,महाराज पुर, करीब 4000 कनेक्शन विद्युत आपूर्ति से प्रभावित है 
अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता किसी भी उपभोक्ता का फोन रिसीव नहीं करते हैं तथा संतोष पूर्वक जवाब नहीं देते हैं