CAA: दिल्ली के मौजपुर में भिड़े दो गुट, पुलिस बोली कंट्रोल में है स्थिति फ्लैग मार्च जारी।

 


CAA: दिल्ली के मौजपुर में भिड़े दो गुट, पुलिस बोली कंट्रोल में है स्थिति फ्लैग मार्च जारी।


*अजय सोलंकी, नई दिल्ली।*


नागरिकता सुरक्षा कानून(CAA) और एनआरसी(NRC) के विरोध में दिल्ली के मौजपुर इलाके में रविवार को तनावपूर्ण स्थिति हो गई। मौजपुर इलाके में हुई घटना पर संयुक्त पुलिस आयुक्त पूर्वी रेंज आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस पर भी पथराव किया गया। हमने स्थिति पर काबू पा लिया है। घटनास्थल पर पर्याप्त कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। और फ्लैग मार्च जारी है।


दरअसल सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारी और सीएए के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले लोग आमने सामने आ गए थे।


 दोनों गुटों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई ।घटना पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।