रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) .
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कई भाषायो की फिल्म के रंगेल के बारे इस ज़माने में खुले तौर पर चर्चाएं होती रहती हैं . मर्द खुले तौर पर रंगेल भाषा का इस्तेमाल करने के कारण भी अभिनेत्रियों का देहप्रदर्शन चर्चा में आते है जिस कारण अभिनेत्रिया , मॉडल्स मादक अदाओं की
फोटोशेसनस करती हैं . जिसमें के किसी मादक दृश्यम की तस्वीर पर चर्चाए भी होती रहती है .कभी कभी। किसी दृश्य में अभिनेत्री के साथ साथ अभिनेता भी रहते हैं यह भुला जाता है। . अभिनेत्री के बारे में चर्चा करने करते हुए अभिनेता बाजू में फेका जाता हैं .पर आम घरेलू महिला की नजर यदि अभिनेत्री के अलावा अभिनेता पर गई तो नवेला पन लगने जैसा कुछ भी नहीं हैं . क्यू के अभी के बदलती दुनिया में अभिनेत्रिया भी खुली तरह से रंगेली चर्चाए करती हैं .जिस कारण सोशल मीडियापर केवल अभिनेत्रियों के ही हजारों फॉलोअर्स रहते है ऐसे नहीं बल्की अभिनेताओं के भी लाखो फॉलोअर्स सब होने लगे हैं . जिसमें बड़े पैमाने पर मर्दों की महिला फॉलोअर्स है ऐसा नजर आता है .इस नई चर्चा का कारण हैं अभिनेता मिलिंद सोमण और राहुल खन्ना की नंगी
तस्वीरे .कई सालो पहले जब हमने मॉडल मधु सोमण और मॉडल मधु सप्रे की नंगी तस्वीरो के बारे में लिखा था उन दिनों इं दोनो ने इक जुता बनाने वाली कंपनी के विज्ञापन दोनो अजगर के साथ नंगे नजर आए थे .उन दिनों इसे लेकर काफी चर्चाए उभर चुकी थी
.आगे यही मिलिंद सोमण गायिका आलीशा चिनॉय के मेड इं इंडिया के गाने में नायक था .इसी मिलिंद सोमण ने हाल ही में अपनी उम्र से 25 साल छोटी लड़की अंकिता कंवर से ब्याह रचाया तब भी वह चर्चा में आए थे . लेकिन अब मिलिंद सोमण ने सोशल मीडिया पर खुद की एक नंगी तस्वीर डालकर उसे व्हायरल कर दिया .पर वह तस्वीर मिलिंद के युवावस्था के समय के एकरंग की हैं . जिसने वातावरण गर्म किया हैं . कई महिलाओं ने उस तस्वीर पर कमेंट की है .
बॉलीवुड के नायकों का नग्नावतार