भोपाल में हुआ मध्यप्रदेश महोत्सव मेले का शुभारम्भ लेकिन मेला हुआ पूर्ण रूप से फ्लॉप 

 


 



 शनिवार को भी नही चला मेला



भोपाल ----सुभाषनगर फाटक के पास प्रारम्भ किया गया नया मेला जिसका नाम मध्यप्रदेश महोत्सव मेला रखा गया है। आपको बता दे कि यह मेला भोपाल में पहली बार लगाया गया और मेले के अंदर की हालात देखकर स्पष्ट रूप से नजर आया कि मध्यप्रदेश महोत्सव मेला बुरी तरह फ्लॉप चल रहा है तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है कि कैसे दुकान दार अपने आप को खाली बैठ कर ठगा सा महसूस कर रहे है। शनिवार के दिन भी मेला की हालत ऐसी नजर आ रही है जैसे कि यह केबल एक बाजार हो और इस हालत को देख कर व्यापारी जब अपना सामान ले जाने के लिए मजबूर हो गए और जब व्यापारी ने अपना सामान बाहर ले जाने को कहा तो मेले मालिको के द्वारा पूरा भाड़ा देने का जिक्र किया गया और साथ ही मेले मालिक का कहना है कि अगर आप भाड़ा नही देंगे तो हम आपका समान जप्त कर लेंगे जिससे स्पस्ट साबित हुआ है कि ये मेले मालिक ने केबल जनता के लिए मेला नहीं लगाते है बल्कि व्यापारियो को ठगने के लिए ये मेला लगा कर अपनी जेब भरने का काम कर रहे है। साथ ही व्यपारियो को धमकी दी जा रही है कि समान जप्त कर लिया जाएगा और पुलिस रिपोर्ट करने की धमकी देके पूरा भाड़ा देने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसमें कुछ राजनीतिक नेता भी शामिल हैं जो मेले में आने वाले व्यापारियों को प्रताड़ित एवं परेशान कर रहे हैं इस प्रकार मेरा मालिक राजनीतिक ऊंची पहुंच वाला व्यक्ति होने पर यह व्यापारियों के साथ कृत किया जा रहा है अब देखना यह है कि शासन और प्रशासन ऐसे दवंग मेले मालिको के ऊपर कार्यवाही करने का क्या कदम उठाती है या ऐसे ही व्यपारियो को पलीता लगवाता रहेगा।