भोपाल कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े जी ने लिया कार्यक्रम में भाग

 


खुलासा,


भोपाल कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े जी के आदेश दिए जाने के उपरांत मालवा की माटी पर भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में कल 21 फरवरी 2020 शिवरात्रि के दिन मेरे अधिनस्थ "प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन"के बेनर तले आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री राजीव नारंग (भोपाल) को प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए, श्री राजेश दसोरिया(भोपाल) को प्रदेश महासचिव पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। 


इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य संत श्री डाॅ सुमन भाई जी, पीठाधीश्वर श्री मौनी तीर्थ पीठ गंगा घाट,नियर मंगलनाथ, उज्जैन, भोपाल के श्री डाॅ अरविन्द जैन जी बिशेष अतिथि, उज्जैन संस्करण दैनिक सांध्य प्रकाश के संपादक श्री मुन्ना सिंह कुशवाह जी और श्री सुरेन्द्र साॅखला पूर्व प्रदेश अध्यक्ष DBC मोर्चा, BJP की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल सहित उज्जैन के अलावा बिदिशा, सीहोर, देवास, आगर मालवा, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, झावुआ, अलीराजपुर, खंडवा बुरहानपुर बड़वानी जिले के सभी साथियों एवं शुभेच्छुओ ने कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का महत्ती भूमिका अदा की है।


सबसे ज्यादा जिम्मेदार अधिकारी है श्री तरुण पिथौड़े जी, कलेक्टर-भोपाल का मैं सदैव आभारी रहूंगा जिनके द्वारा मेरे विरुद्ध एक आदेश जारी करने मात्र से इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने की कोशिश की गई, जो कि बाबा महाकाल के दर्शन और आशिर्वाद से यह प्रेरणा और हौसला अफजाई हुई है।