ग्वालियर खबर
भू माफिया सक्रिय, आमजन पस्त, अधिकारी मौन.
रिपोर्ट अंशुल मित्तल ग्वालियर- ग्वालियर में सक्रिय भू माफियाओं के कारनामों से हम समय-समय पर आपको अपने चैनल के माध्यम से अवगत कराते रहे हैं, आज आपको एक ऐसे मामले से अवगत कराएंगे जिसे जानने के बाद आपको भी लगेगा की वाकई प्रशासनिक अधिकारी आंख पर पट्टी बांधे हुए बैठे हुए हैं, मामला ऐसा है कि ग्वालियर में दीनदयाल नगर क्षेत्र में लखमीपुर ग्राम के अंतर्गत आने वाली तकरीबन 9 बीघा जमीन जिसके वास्तविक मालिक चरण सिंह हैं,, क्योंकि चरण सिंह कुछ वर्षों से ग्वालियर शहर से बाहर थे, इस बीच भू माफियाओं ने किसी मोहर खान नाम के व्यक्ति को मालिक बताते हुए विभिन्न लोगों के नाम से रजिस्ट्री करवा ली इस पूरे मामले में किसी सहकारी समिति का भी नाम सामने आ रहा है और वास्तविक भूमि स्वामी अपने कागज लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है इस मामले की शिकायत बकायदा ग्वालियर कलेक्टर को की गई है जिनके यहां से जांच के आदेश पारित किए गए हैं फिलहाल किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर कैमरे पर बोलने से मना करते हुए निष्पक्ष जांच का आदेश दिया है देखना यह है कि क्या प्रशासन ईश्वर गंभीरता से काम करता है या नहीं हम समय-समय पर आपको खबर के माध्यम से अवगत कराते रहेंगे
ग्वालियर से अंशुल मित्तल की रिपोर्ट