भजनपुरा मर्डर खुलासा-  फुफेरा भाई निकला पूरे परिवार का हत्यारा।

 


*अजय सोलंकी, दिल्ली।*


दिल्ली पुलिस द्वारा 3 फरवरी को हुए एक ही परिवार के 5 लोगों के कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतक के बड़े भाई प्रभुनाथ (28) को गिरफ्तार कर लिया है।


बताया गया है कि आरोपी प्रभुनाथ ने महज़ ३०००० के लिए शंभू उसकी पत्नी और ३ बच्चों को मार डाला था। पुलिस की जांच में बताया गया है कि एक घर में 5 लोगों के शव मिले थे। जिनमें शंभू (43) पत्नी सुनीता( 37) बड़ा बेटा शिवम (17) छोटा बेटा सचिन (14) और बेटी कोमल (12) की हत्या कर दी गई थी।


पुलिस ने डीसीपी सूर्या के नेतृत्व में  जांच शुरू की। और शंभू के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई। अप पुलिस की जानकारी में सामने आया कि शंभू की आखिरी बात प्रभु से हुई थी। जो कि उसके नजदीक में ही पास की ही गली में रहता था। उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले उसमें पुलिस को अहम जानकारी मिली फुटेज में प्रभु वारदात वाले दिन शंभू के मकान के आसपास दिखाई दिया। उसके बाद कड़ी पूछताछ के बाद प्रभु ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


पुलिस ने बताया कि उधार के पैसों को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी। जिसके लिए आरोपी ने शंभू को लक्ष्मी नगर भी बुलाया था। जबकि आरोपी उसके बताए पते लक्ष्मी नगर में पहुंचने से पहले ही शभू के घर भजनपुरा पहुंच गया।


जहां उसने घर पर शंभू की पत्नी व  तीनों बच्चों की गला दबाकर व  लोहे की रॉड से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। और उसके बाद शंभू को फोन कर बुलाया उसे शराब पिलाई फिर रात ११ बजे उसके घर पहुंचा । उसने घर पहुंचते ही उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। और वहां से चला गया।


पांचों की सड़ी हुई लाश मिलने से पुलिस को जांच में कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस ने बच्चों के स्कूल से जानकारी निकालने की कोशिश की लेकिन पता लगा कि कई दिन से बच्चे भी स्कूल नहीं गए थे। उसके बाद पुलिस ने सभी किरायेदारों को निकालकर मकान को सील कर दिया। जिससे जांच प्रभावित ना हो सके। 


बताया जाता है कि मृतक परिवार के मकान में ही शकीला भी दुकान चलाया करती थी उसने बताया कि कई दिनों से बदबू भी आ रही थी और उनके बच्चों ने भी बदबू का जिक्र किया था लेकिन उन्होंने सोचा कि शायद कोई चूहा मरा होगा।