भारत के साथ होगी 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील, इस्‍लामिक आतंकवाद के खिलाफ साथ लड़ेंगे: डोनाल्‍ड ट्रंप

 


*अजय सोलंकी, नई दिल्ली।*


अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद यात्रा के दौरान कहा कि भारत और अमेरिका अपने-अपने लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से सुरक्षा देने को प्रतिबद्ध हैं ।और दोनों देश अपने रक्षा संबंधों को विस्तार देने और एक 'शानदार कारोबारी समझौते' पर काम कर रहे हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि कल हमारे प्रतिनिधि 3 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा की डिफेंस डील करने जा रहे हैं।


जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों के लिए मिलिट्री हेलीकॉप्‍टर समेत कई चीजें शामिल हैं।अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचने पर ट्रंप ने कहा कि उनका देश भारत को पसंद करता है और उसका निष्ठावान मित्र बना रहेगा।


अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने दूसरों को अपनाने की भारत की महान परंपरा, कानून के शासन, हर इंसान की गरिमा के सम्मान का जिक्र किया और कहा कि यहां लोग सौहार्द के साथ अपने धर्म का पालन कर सकते हैं।