पवन कुमार शर्मा
मुरैना ----कल दिनांक 28 फरवरी को जिला ब्लड बैंक में पदस्थ डॉ कु प्रिया गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर मॉ-पुत्री व उनके शुभचिंतकों ने एक साथ रक्तदान कर जन्मदिन मनाया।
जन्मदिन पर रक्तदान के तोहफे के बारे में पूछने पर डॉ प्रिया गुप्ता की मॉ श्रीमती राधा गुप्ता भावुक होकर कहती हैं कि यह एक मॉ का अपनी बेटी के लिए अनुपम उपहार है, जो उनकी बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है। मेरा रक्त किसी मरीज, घायल के काम आया तो उसकी दुआ मेरी बेटी को मिलेगी। केक काटना पार्टी-शार्टी तो चलती रहती है, पर किसी की जिंदगी बचाने में मदद के मौके तो कभी-कभार ही मिलते हैं। वे बाकी लोगों को भी अपील करेंगी कि मेरी तरह वे भी अपने प्रियजनों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह, या अन्य विशेष आयोजनों पर रक्तदान जरूर किया करें।
इस अवसर पर हडवांसी गॉव से फौज में जाने की तैयारी कर रहें युवा पंकज शर्मा ने भी 18 वर्ष के होने पर अपना पहला रक्तदान स्वैच्छा से किया।
जिला अस्पताल के रक्तकोष प्रभारी डॉ. राकेश उपाध्याय ने कहा की मॉ, पुत्री की पहल व युवाओं द्वारा 18 वर्ष के होने पर रक्तदान करने की पहल बाकई सराहनीय है। और कहा कि इससे बेटियों के संरक्षण का संदेश तो समाज में जाता ही है, साथ-साथ किसी और की जिंदगी बचाने में भी मदद मिलती है।
इस अवसर पर बिकास क्रांति संगठन के प्रदेश प्रमुख रक्तसेवक रजनीश पंडित, प्रथा संस्था से समाज सेवी नितिन शिवहरे, लव सिह तोमर, सुरेश श्रीवास्तव, निशा तोमर आदि लोग उपस्थित रहें।