*अजय सोलंकी, नई दिल्ली।*
नई दिल्ली:- उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी के कांस्टेबल अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकित के शरीर पर चाकुओं के अंजना निशान थे डॉक्टरों के मुताबिक अंकित के शरीर हर हिस्से पर चाकू मारे गए थे यहां तक कि उसकी आंतों तक को निकाला गया था अंकित का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक किसी के शरीर में इतने जहां उन्होंने आज तक कभी नहीं देखे अंकित की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई थी।
बताया जा रहा है कि अंकित शर्मा घटना वाले दिन घर से बाहर निकले तो उपद्रवियों को शांत कराने के लिए थे। देखते-देखते वे खुद ही भीड़ के बीच 'पीड़ित' के बतौर बुरी तरह फंस गए। उन्होंने भीड़ को चीख-चीख कर बताया कि, वो हिंसक भीड़ में शामिल लोगों के पड़ोसी और काफी पहले से परिचित हैं। इसके बाद भी मौत का नंगा नाच करने पर उतारू भीड़ ने बेबस-बेकसूर अंकित पर रहम नहीं खाया।
अंकित शर्मा के पिता रविंदर कुमार शर्मा से जब बात की गई, तो और भी कई खुलासे हुए। अंकित के पिता खुद भी इंटेलीजेंस ब्यूरो में हवलदार हैं। उन्होंने बताया कि अंकित ने 2017 में आईबी में ज्वाइन किया था. वे अंकित की शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे।
उनका परिवार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का मूल निवासी है। अंकित की मां घरेलू महिला हैं। अंकित का परिवार खजूरी खास इलाके में रहता है।अंकित ने बारहवीं तक की पढ़ाई खजूरी खास से ही की थी।उसके बाद उसने हंसराज कॉलेज से स्नातक किया।