बड़ी खबर/छतरपुर-*-अतिक्रमणकारियों पर नगर पालिका प्रशासन की चली मुहिम सब्जी, फल फूल एवं फुटकर दुकानदारों का सामान किया जप्त---

 


*बड़ी खबर/छतरपुर-*-अतिक्रमणकारियों पर नगर पालिका प्रशासन की चली मुहिम सब्जी, फल फूल एवं फुटकर दुकानदारों का सामान किया जप्त---


रोड और हाईवे पर लग रही दुकानों को नगरपालिका के अधिकारियों ने कहा मेला ग्राउंड में लगाएं यह दुकाने--


नगर पालिका के द्वारा कल इन दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया गया था कि आप अपनी दुकानों को कल यहां नहीं लगाएंगे लेकिन इन दुकानदारों के द्वारा दुकानों को पुनः लगा लिया गया जिस वजह से नगरपालिका की टीम ने आकर के इन दुकानदारों के सामान को जप्त कर लिया, आज यह अतिक्रमण बिजावर नाका से चौबे तिराहा, छत्रसालचौक, मोटे के महावीर के पास अतिक्रमण हटाया गया।।ब्यूरोचीफ/छतरपुर