बच्चों के भविष्य हेतु जागरूक हों अभिभावक - आर. विक्रम सिंह

 


अभिभावकों को अपने बच्चों के हितों को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है। इसके लिये किसी के खिलाफ मोर्चा नहीं खोलना है बल्कि साझा प्रयास कर नई पीढ़ी की समस्याओं का हल निकालना है। नई पीढ़ी फाउंडेशन ने अभिभावक मंच का गठन कर इस दिशा में एक सार्थक कदम बढ़ाया है ऐसे में नई पीढ़ी के इस अभियान को मैं अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूं। उक्त उद्गार  हज़रतगंज कार्यालय में नई पीढ़ी अभिभावक मंच के लखनऊ कमेटी विस्तार के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि देश के प्रख्यात स्तम्भकार चिंतक/ विचारक व पूर्व आई ए एस आर. विक्रम सिंह ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए नई पीढ़ी अभिभावक मंच के लखनऊ अध्यक्ष धीरज गिहार ने कहा कि हर मां-बाप के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है कि उसके बच्चे हर तरह से काबिल बनें और समाज में उसका नाम रोशन कर सकें। वर्तमान व्यवस्था क्या हमारे बच्चों को काबिल बना पा रही है। इन सवालों का जवाब तलाशना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बहुत ही शीघ्र इस मंच का विस्तार लखनऊ में क्षेत्रवार तरीके से किया जायेगा।


इस अवसर पर प्रतिष्ठित पत्रकार शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज टीन एजर्स के आत्महत्याओं की दर जिस तेजी के साथ बढ़ रही है वह हमारे सभ्य समाज को न केवल शर्मशार करता है बल्कि यह सोचने पर विवश करता है कि नई पीढ़ी को हम एक बेहतर माहौल देने में कामयाब नहीं हो सके हैं। एक ऐसे मौके पर नई पीढ़ी अभिभावक मंच का दायित्व बेहद गंभीर व जरूरी है।इस दौरान अमृतेश मृत्युंजय जी- नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,डाक्टर योगेश विमल को नगर उपाध्यक्ष,सुनील रावत को नगर महासचिव,किशन लाल यादव को नगर प्रवक्ता एवं विधि सलाहकार,अनिल राज यादव को नगर कोषाध्यक्ष,अजय श्रीवास्तव को नगर संगठन सचिव तथा,सूरज कुमार पत्रकार को नगर मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
बैठक के बाद यह तय किया गया कि नई पीढ़ी के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु बहुत ही शीघ्र लखनऊ के हर क्षेत्र में नई पीढ़ी अभिभावक मंच की कमेटियां गठित की जायेंगी।