पवन कुमार शर्मा,
मुरैना/बानमौर ------बानमौर लोक सेवा केन्द्र के प्राधिकृत अधिकारी आर.पी. वाजपेई द्वारा बताया गया है कि यह सेवा लगभग 1 माह पूर्व बानमोर में नवीन लोक सेवा केंद्र स्थापित किया गया था जिसका शुभारंभ लगभग एक माह पहले ही हो चुका था जिससे तत्काल सेवाएं आमजन को दी जा रही हैं जिससे बानमोर तहसील के अंतर्गत आने वाला सम्पूर्ण क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है इस लोकसेवा केंद्र से आमजन का समय भी कम तथा पैसा भी कम खर्च हो रहा है अभी तक आमजन को लोक सेवा केंद्र मुरैना सेवाओं के लिए जाना पड़ता था जिसमें समय भी अधिक खपत होता था तथा पैसा भी अधिक खर्च होता था यह बानमोर का लोक सेवा केंद्र बानमोर के संपूर्ण क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभदाई साबित हो रहा है इस प्रकार बानमोर लोका से लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ एवं तत्काल सेवाएं मिलने से आमजन में खुशी की लहर है।