बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा भोपाल से संतोष योगी की खबर इटारसी सम्मान

वरिष्ठ समाजसेवी उनका सम्मान किया बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा भोपाल से संतोष योगी की खबर इटारसी सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन दिनांक 23 फरवरी को  में गांधी मैदान के सामने इटारसी में संपन्न हुआ श्री सीएल राठौर प्रांतीय महामंत्री बाल्मीकि समाज ने बताया कि इसमें समाज में अच्छे कार्य करने वाले समाजसेवियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया है एवं आगे भी भविष्य में इसी प्रकार समाज हित में कार्य करने वालो का सम्मान करते रहेंगे श्री राठौर ने बताया जिस समाज सेवी ग्रुप में श्रीमान श्री करिया पथरोल जी इटारसी के द्वारा समाज हित में उचित कार्य करने पर उन्हें बधाई एवं सम्मान दिया गया है ज्ञात होती है राठौड़ द्वारा समाज हित में भी कई अथक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि समाज एक सूत्र में होकर विकास की मुख्यधारा से जुड़े रियल राठौड़ वर्तमान में प्रांतीय महामंत्री के दायित्व को मध्यप्रदेश में निभा रहे हैं साथ-साथ भोपाल संभाग मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग में भी अपनी भूमिका मशहूर से निभा रहे वह चाहते हैं कि बाल्मिक समाज के आने वाले समय में विधायक सांसद एवं उच्च पोस्ट पर कार्यकर्ता जुड़े ताकि समाज में आ रही परेशानियों का सामना हम उनके माध्यम से कर सकें