संस्क्रति को बचाने सभी को आगे आना होगा- संध्या राय
अंग्रेजों ने पूरी प्लानिंग से हमारी शिक्षा पद्धति को चोट पहुंचाई - भारद्वाज
भिण्ड- हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को भूलते जा रहे हैं जो एक गम्भीर विषय है देश की संस्कृति और परंपराओं को बचाने का काम हम सभी को मिलकर करना होगा तभी हम अपने देश को फिर से बिश्व्वगुरु बना सकते हैं यह बात शनिवार को विद्याभारती मध्यप्रान्त द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजि किये गये जिला स्तरीय शिशु नगरीय कार्यक्रम में सांसद संध्याराय ने कही उन्होंने कहा कि आज इस जिला स्तरीय नगरीय कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए इससे स्पष्ट है कि भिण्ड के बच्चों में जोश की कोई कमी नहीं है वहीं केंद्र सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसका लाभ बच्चों के पालको को लेना चाहिए जिससे उनके बच्चे देश व समाज की सेबा कर सके मुझे आप लोगों ने देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुचाया है और में तीन तलाक राममंदिर सीएए सहित कई मामलों की साक्षी बनी ऐसा आप लोगों के प्यार के कारण सम्भव हो पाया है
कार्यक्रम में उपस्थित समाज सेवी अशोक भारद्वाज ने कहा कि अंग्रेजों ने हमारा समूल नष्ट करने का प्रयास किया सबसे पहले पूरी प्लानिंग से हमारी शिक्षा पद्धति को चोट पहुंचाई गई हमारे संस्कार नष्ट करने के प्रयास किये गये अंग्रेजों की शिक्षा पद्धति इतनी हावी हो गई कि जिन विद्यालयों में अंग्रेजी की शिक्षा दी जाती है उन्हें अच्छा कहा जाता है पालक भी अपने बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि बच्चों का दिमाग खाली होता है जो सिखाया जायेगा वही बच्चे बोलेंगे बिधाभारती द्वारा सन 1952 में जो सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना की गई वह एक अनुकरणीय पहल थी आज सरस्वती शिशु मंदिर के बिद्यालयों के भाई बहिनों में जो संस्कार देखने को मिलते हैं वह अन्य बिद्यालयों में दिखाई नही देते है आज जिला स्तरीय शिशु नगरीय कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों बच्चे शामिल हुए बच्चों ने जिस उत्साह के साथ अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया उससे मन बहुत प्रफुल्लित है बच्चों को सांकृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में जोड़ने से सांस्कृतिक के साथ साथ सामाजिक ज्ञान भी बढता है उन्होंने इस मोखे पर सरस्वती शिशु मंदिर बिद्यालय के सामने स्वागत द्वार बनबाने की घोषणा की
200 बच्चों ने दी सांस्क्रतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान 200 बच्चों ने देश भक्ति पर्यावरण फिल्मी गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी वही जिला स्तरीय नगरीय कार्यक्रम में शिशु वाटिका के 12 शैक्षिक ब्यबस्थाओ की प्रदर्शनी बच्चों द्वारा लगाई गई कीड़ा गान चिड़िया घर तरण पाल चित्र पोथी बगीचा आयामो पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये गये अंत मे कार्यक्रम में भाग लेने बाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया
कार्यक्रम में समति अध्यक्ष सुंदर पाल सिंह कुशवाह बिभाग समन्यवक अबधेश त्यागी जिला संचालक सुनील अग्रवाल मनोज बरुआ कोकसिंह नरबरिया रामप्रकाश तिवारी मनोज अनन्त शक्ति पाण्डे आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन बिधालय के आचार्य द्वारा किया गया।