अजय के जिला मंत्री बनने पर भाजपाइयों में हर्ष l
संसू: घुइसरनाथ धाम l भारतीय जनता पार्टी के ओरीपुर नौगीर निवासी अजय वर्मा को जिला मंत्री बनाए जाने पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घुइसरनाथ धाम के समीप खुशी फैशन जोन दुकान पर एकत्र होकर मिष्ठान वितरण कर नारेबाजी की। इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता के अनुज एवं संगम यूथ फाउंडेशन के दिनेश गुप्ता और भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा की संगठन ने अजय वर्मा को जिला मंत्री की कमान देकर भारतीय जनता पार्टी के जिले भर के कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अजय वर्मा के नेतृत्व में जिले में भारतीय जनता पार्टी और अधिक मजबूती के साथ उभरेगी। वहीं संगम यूथ फ़ाउंडेशन के दिनेश गुप्ता ने कहा कि 23 फ़रवरी को होने वाले वैश्य महाकुंभ में लोग इकट्ठा होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करे ताकि पिछड़ा वैश्य वर्ग मजबूत हो और संगठित हो एवं हमारे आपके साथ हो रही छिनैती, रंगदारी को एक जुटकर होकर उसके खिलाफ खड़े होकर रोका जा सके l इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता, संजय वर्मा, बृजेंद्र पांडेय, मंटू, सुनील यादव, अरुण सिंह, विजय वर्मा, अनिल गुप्ता, रामदेव गुप्ता, बबलू मिश्रा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे l