प्रेस नोट, थाना ऐशबाग
ऐशबाग पुलिस ने अभियान के तहत 138 एन.आई. एक्ट में फ़रार चल रहे 3 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर किया है, जिसमें आरोपी अफसर बेग के दो स्थाई वारंट जारी हुए थे एवं शेष 2 आरोपी को 1-1 स्थाई वारंट में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार स्थाई वारंटियों के नाम-
1 मो.ताहिर पिता युनूस नि. म.नं.24 ग.नं.03 बाग उमरावदुल्हा ऐशबाग, एक स्थाई वारंट।
2 सादिक उर्फ भैय्या पिता जाफर नि. म.नं.214 ग.नं.02 जवाहर कालोनी ऐशबाग, एक स्थाई वारंट।
3 अफसर वेग पिता ईनाम नि. विकास कालोनी ऐशबाग भोपाल, दो स्थाई वारंट।