अधिकारियों कर्मचारियों एवं समाजसेवियों हेतु,तंबाकू निषेध प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,

 


मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला तंबाकू नियंत्रण समिति मुरैना द्वारा जिला स्तरीय सराहनीय पहल


अधिकारियों कर्मचारियों एवं समाजसेवियों हेतु,तंबाकू निषेध प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,



पवन कुमार शर्मा
_______________



मुरैना----मध्ये निर्देशानुसार जिला तंबाकू नियंत्रण समिति मुरैना द्वारा जिला स्तर का अधिकारियों,कर्मचारियों एवं समाजसेवियो हेतु तंबाकू निषेध प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ ओ. पी. डी. सभागार में हुए इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. सी.बांदिल, शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अधिकारी (D.P.C.)बी. एस.इंदौलिया,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री ललित शर्मा जी, बाल समिति के अध्यक्ष श्री अमित जैन,इनरव्हील क्लब, लायंस क्लब, प्रथा संस्था, धरती संस्था, के पदाधिकारी शिक्षा विभाग,महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग,जिला पंचायत, नगर निगम, आबकारी विभाग, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे भोपाल से  प्रशिक्षण लेकर आए अतिरिक्त  जिला पंचायत अधिकारी श्री गोस्वामी जी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने भारत शासन एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को समझाया तथा इस तरह जागरूकता के द्वारा तंबाकू निषेध कार्यक्रम को गति दी जा सकती है यह बताया तंबाकू नियंत्रण के नोडल डॉक्टर संजय शर्मा जी द्वारा कोटपा एक्ट की जानकारी दी गई तथा जिले में उसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी को प्रेरित किया गया अधिकारियों ,कर्मचारियों,एवं समाजसेवियों ने प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में प्रश्न पूछकर अपनी भ्रांतियां को दूर किया साथ ही वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूकता के बारे में बताया तंबाकू नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉक्टर शर्मा ने बताया कि बहुत जल्दी जिला चिकित्सालय की ओ. पी. डी.में तंबाकू से मुक्ति पाने के लिए परामर्शदाता (काउंसलर) की पदस्थापना की जा रही है परामर्शदाता हेतु एक कमरा भी ओ. पी. डी. में निश्चित किया जा चुका है यह तम्बाकू निषेध कार्यक्रम मुरैना के जनमानस के लिए एक सराहनीय पहल कार्यक्रम सिद्ध होगा तथा अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 फरवरी एवं 4 मार्च को संपन्न होगा अंत में उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों,समाजसेवियों, एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त किया गया ।