अचानक आग लगने से श्रीमद् भागवत पंडाल जलकर हुआ खाक

 


अचानक आग लगने से श्रीमद् भागवत पंडाल जलकर हुआ खाक



शॉर्ट सर्किट से लगी आग से हुआ काफी नुकसान



ग्वालियर-----ग्वालियर धर्मवीर पेट्रोल पंप के सामने पुरानी रेलवे लाइन कुंज विहार कॉलोनी फेस 2 में चल रही परम पूज्य कौशिक जी महाराज वृंदावन धाम की कथा में अचानक शार्ट सर्किट से पंडाल में आग लग जाने के कारण कई लाखों का सामान जलकर राख हो गया श्रीमद् भागवत पंडाल में उस समय कथा शुरू होने ही वाली थी उससे पहले कुछ भक्त आए थे लेकिन पंडाल पूरी तरह से खाली था उस समय अचानक आग लग गई अचानक आग  लगते लगते इतना विकराल रूप ले गई कि वहां अफरा-तफरी मच गई तथा श्रीमद् भागवत पंडाल सहित स्टेज सहित कई लाखों का सामान जलकर खाक हो गया उसी समय तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर आई और पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से पहुंचा जहां पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया इसलिए परमात्मा की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई यह परम पिता परमात्मा की असीम कृपा रही। उसके बाद पुनः स्टेज लगाकर परम पूज्य कौशिक जी महाराज द्वारा फिर से ज्ञान की गंगा प्रवाहित होने लगी।