आंगनवाड़ी केंद्र पर किया गया गोद भराई कार्यक्रम
फोटो परिचय।गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करती आंगनवाड़ी कार्यकत्री रानी देवी व मौजूद महिलाएं
दिबियापुर /औरैया। विकास खण्ड अछल्दा के गांव शंकरपुर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आगनवाड़ी कार्यकत्री रानी देवी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आंगनवाड़ी रानीदेवी और सहायिका सुमन देवी ने गर्भवती, धात्री महिलाओं को स्थानीय सब्जी और पोषाहार से निर्मित व्यंजनों की जानकारी दी गई। जिसमें स्थानीय सब्जी वीनिंग फूड से बने कचौड़ी ढोकला भकोसा रायका चने की दाल लौकी अंकुरित चना मूंग इत्यादि की जानकारी दी गई वहीं आंगनवाड़ी द्वारा महिलाओं को ऊपरी आहार के बारे में बच्चे को दाल, दलिया में घी या सरसों का तेल डालकर अवश्य देना चाहिए। जिससे बच्चों को पोषण प्राप्त होता है गर्भवती महिलाओं को गुड़ चना का सेवन रोज करना चाहिए और सहजन को बच्चों और महिलाओं को अवश्य अपने खाने में इस्तेमाल करना चाहिए । बताया कि अब हम लोग भी पोषाहार और स्थानी सब्जियों का इस तरीके से इस्तेमाल किया करेंगे।वहीं ए एन एम कुसमा देवी के द्वारा बच्चों को टीकाकरण किया गया।कार्यक्रम में कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया।