*आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता खत्म, अधिसूचना जारी*
सपा नेता व रामपुर के सांसद आजम खां के बेटे व स्वार सीट से समाजवादी पार्टी विधायक अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई। इस संबंध में गुरुवार शाम अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही रामपुर जिले की स्वार सीट को भी रिक्त घोषित कर दिया गया।
बता दें कि 16 दिसंबर, 2019 को इलाहबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खां की सदस्यता को अवैध घोषित कर दिया था। कोर्ट ने बसपा नेता नवाब काजिम अली खां की याचिका पर यह फैसला सुनाया था।
वहीं, सांसद आजम खां, विधायक पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को गुरुवार की सुबह सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। तीनों को गुरुवार तड़के ही सीतापुर की जेल के लिए स्थांतरित कर दिया गया।