आज से फिर से सायन का उड़ान पुल खोला गया . एम एस आर डी सी के अभियंतावो की मेहरबानी

रिपोर्ट : के .रवि (  दादा ) ,


वैसे मुंबई शहर में इन दिनों कोई भी परदेशी महेमां आता तो वह सबसे पहले आज के इस मुंबई शहर के यातायात को देखकर घबरा ही जाता है .और यदि उसी बीच अचानक शहर के मुख्य रास्ते को ,या किसी पुल को मरम्मत के लिए बंद करने की  बात जब खुलती हैै तो वह परदेशी मेहमान छोडो , तो यहां के मुख्य नागरिकों कि राहगीरो क्या हालत होती होगी वह तो वहीं बता सकता है जिसे रोज ही उस रास्ते से आवागमन करनी पड़ती है . वैसे तो पूरे मुंबई शहर में रास्तों के मरम्मत के कामों के साथ साथ  मेट्रो ट्रेन  , कई पुलो के भी काम कई सालो से चल रहे है . ऐसे में मुंबई के एक मशहूर सायन इलाके के स्टेशन से लगकर दादर और चेंबूर की और जानेवाले पुल का काम पिछले तीन दिनों से एम एस आर डी सी ने मरम्मत के लिए बंद रखा था ,जिसे आज खोला गया है .इस पुल को लेकर लोगो में यह भावना थी के शायद अब यह पुल भी 4/5 माह बाद ही खुलेगा ? पर इस विभाग के मुख्य इंजीनियर. शशिकांत सोनटक्के जैसे अच्छे इंजीनियरों के कारण यह पुल आज से यातायात के लिए खोला जाएगा .29 पिलर पर खड़े इस 
पुल के बेयरिंग बदलने के काम के कारण 14 फ़रवरी से 17 फ़रवरी  सुबह 5 बजे तक बंद रखा  गया था . जिसके कारण लोग कुछ ज्यादा ही हैरान परेशान हो चुके थे जो परेशानी अब चंद ही दिनों में शशिकांत सोनटक्के जैसे इंजीनियर के चलते दुर हो गई .इन तीन दिनों में महाराष्ट्र सड़क विकास निगम ने 1999 में  बांधे इस  पुल के करीब 30 बेयरिंग बदल दिए .पर शशिकांत सोनटक्के जी के अनुसार सायन पुल के 170 बेयरिंग प्रावस्थनबद्ध  तरीके से बदली किए  जा रहै  है .जिसका काम 20 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक हर काठखंड में 30 से 32 बेयरिंग लगकर पूरा हो जाएगा .