मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ:-
मेष इस समय में परिस्थितियां अनुकूल न होने के कारण आपको परेशानी हो सकती है। आज के दिन अपनों से बड़ों का कहना मानने से बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी। सेहत सामान्य तौर पर ठीक रहेगा। आज के दिन बेवजह आपके ऊपर किसी प्रकार का आरोप लग सकता है, इसलिए सावधान रहें।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो:-
वृष आपके परिवार के किसी सदस्य को सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है। व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। नकारात्मक विचार आ सकते हैं। आज के दिन आपको सेहत के संबंध में कमी देखने को मिल सकती है। इस समय पढ़ाई को लेकर भी कुछ खास उत्साहित नहीं रहे
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह:-
मिथुन आज के दिन कई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। भाग्य के प्रबल होने के योग हैं। समय आपको अपने कार्य में अच्छी सफलता मिल सकती हैं। आज के दिन आपको सेहत को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। आज के दिन शरीर में आलस्य बना रहेगा।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो:-
कर्क आज के दिन परिवार की तरफ से खुशी का अहसास होगा। आज के दिन आपका भाग्य प्रबल रहेगा जिससे आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । कार्य क्षेत्र में शुभ समाचारों की अधिकता रहेगी लेकिन स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे:-
सिंह आज आप एक बहुत बड़ी साझेदारी को अंतिम रूप देने वाले हैं। लेकिन आपको अपने पार्टनर को अपने मिशन और लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट बता देना चाहिए। इस समय आपके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है। इस समय में आपके ऊपर किसी प्रकार का गलत आरोप लग सकता है। पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में आज का दिन अच्छा
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो:-
कन्या आज के दिन आपको अपने आफिस में अन्य कर्मचारियों सतर्कता बरतनी जरुरी है। विवाद के कारण आपके आफिस का माहौल ख़राब हो सकता है। आज के दिन आपका स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा। इस समय में आपके ऊपर किसी भी तरह का बेवजह आरोप लग सकता है। यदि किसी भी यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो आगे के लिए स्थगित करें।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते:-
तुला आज के दिन आपको मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। इस समय में आप नए कार्य का संपादन करने की अगर सोच रहे हैं तो अच्छा है। आज के दिन ईश्वर की आराधना करने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। आज के दिन आपको भाग्य का पूरा सहयोग नहीं मिलेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू:-
वृश्चिक आज आपको किसी महान व्यक्तित्व से वालों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा। आज के दिन आपके स्वभाव में जिद्दीपन देखने को मिलेगा । किसी परिचित व्यक्ति से लंबे समय के बाद मिल सकते है। आपके साथ किसी अनहोनी घटना के घटित होने की संभावना है। आज के दिन आपको घर में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे:-
धनु आपकी कड़ी मेहनत और धैर्य की लंबी प्रतिबद्धता का फल आपको मिलने जा रहा है। किसी के बारे में गलत विचारधारा अपने मन में ना बनाएं । आज के दिन परिवार के सदस्यों से आपको बेहतर सहयोग प्राप्त होगा। आज के दिन शिक्षा के क्षेत्र में कमी का सामना करना पड़ सकता है।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी:-
मकर आज किसी भी यात्रा की अगर सोच रहे हैं तो आगे के लिए टाल दें। आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करें। आप धर्मार्थ कार्य में शामिल हो सकते है। सुबह जल्दी उठकर सैर पर जाने और जॉगिंग करने की कोशिश करें।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा:-
कुंभ आज के दिन पढ़ाई में मन लगेगा । आज के दिन आप अपने काम को अपनी इच्छा अनुसार पूरा करेंगे । आपके परिवार के सदस्यों में किसी न किसी का स्वास्थ्य खराब रहेगा। इस समय में आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इसके साथ–साथ किसी भी तरह के मनमुटाव से बचें।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची:-
मीन आपकी जीवनशैली और आपका सामाजिक दायरा दोनों ही निरंतर बेहतर हो रहे हैं। इस समय में आपके ऊपर किसी तरह का झूठा-सच्चा आरोप लग सकता है। आज के दिन आप अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करते हुए कार्य को सही तरीके से पूर्ण करेंगे। आज एक अप्रत्याशित अवसर आपके कार्य क्षेत्र में आ सकता है।