भोपाल ग्रीन पार्क कालोनी में स्थित ओरिएंटल कला एवं सेवा केन्द्र में N G O की संचालिका श्रीमती निशात बेगम ने मुख्य अतिथि के रूप में साधना प्लस न्यूज़ के रिपोर्टर शफ़ीक़ खान को आमंत्रण किया
ये N G O 1990 से लगातार महिला और युवकों को रोजगार से जुड़ी हर चीज़ पर प्रशिक्षण देता आ रहा है
सरकार की योजनाओं की भी लगातार जानकारी लोगो तक पोंहचा रहा है
इस N G O में महिलाओं को सिलाई ,कड़ाई , बुनाई मेहंदी क्राफ्टिंग व कई अन्य चीज़े सिखाई जाती है जिससे महिलाएं अपना रोज़गार खुद चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती है
इन्ही योजनाओ में केंद्र सरकार की योजना स्पेशल प्रोजेक्ट E comors की ट्रेनिंग दी गई
ये योजना ऑन लाईन वयापार के बारे में है जिसकी ट्रेनिंग के बाद महिलाएं अपने घर से ही ऑन लाईन वयापार कर सकती है
ये ट्रेनिंग 3 माह की होती है उसके बाद इन्हें योजना अन्तर्गत लाभ भी देती है इस योजना में एक वर्ष में 320 महिलाओं ने ट्रेनिंग ली है
जिसमें आज मुख्य अतिथि शफ़ीक़ खान ने महिलाओं को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिए और सभी को बधाई दी