आधार कार्ड बनवाने के लिए लगा रहे बैंकों में चक्कर, किया प्रदर्शन।

 


*अजय सोलंकी, साहिबाबाद।*


डाकघरों व बैंको आम जनता आधार बनवाने के लिए व संशोधन कराने के लिए जाते हैं। जहां सुबह से ही लाइन लगानी पड़ती है। जिसमें बैंक व डाकघरों में 15 से 20 आधार कार्ड बनाए जाते हैं। व कुछ लोगों को निराशा का सामना करना पड़ता है। निराश व्यक्तियों को अगले दिन फिर से लाइन में लगकर  टोकन लेने पड़ते हैं।


इस संबंध में कड़कड़ निवासी व समाजसेवी अरूण तोमर ने ट्विटर के माध्यम से पीएमओ इंडिया व आधार कार्ड हेल्प सेंटर को ट्यूट भी किया है। नाराज लोगों द्वारा प्रदर्शन करने वालों ने प्रीतम राणा, चांद,  प्रशांत राणा ,अमित राघव, अमित बिहारी, छोटे राघव, धर्मेंद्र पाल, रामकिशन पाल, धीरू अंबानी आदि मौजूद रहे।