स्काऊट्स एवं गाइड में संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिवस विचार दिवस

आज स्काऊट्स एवं गाइड में संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिवस विचार दिवस के रूप में मनाया गया । जिसमें उल्लेखनीय कार्यों पर विभिन्न पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया । इस मौक़े राज्य उपाध्यक्ष रेशु राजावत, ज़िला चीफ़ कमिश्नर बृजेन्द्र सिंह जादौन , सहायक जिला कमिश्नर विनय अग्रवाल एवं ए एस ओ सी मदन मोहन गुप्ता विंशेष रूप से उपस्थित थे ।