विद्यार्थी परिवार, समाज एवं देश को नशा मुक्त करने में मदद करे -- कलेक्टर
मुरैना ------ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर मुरैना शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि विद्यार्थी अगर ठान लें तो नशा मुक्त परिवार,समाज एवं देश बन सकता है। इसके लिये छात्रों के साथ में समाज सेवियों को आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत रहेगी। ये विचार उन्होंने स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुये कही। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग की ओर से कु. उन्नति चैबे, तम्बाकू नियंत्रण समिति के नोडल डाॅ. संजय शर्मा, प्रभारी कुष्ठ उन्मूलन डाॅ. पदमेश उपाध्याय, समाजसेवी श्रीमती सोभा शिवहरे, गंगा पब्लिक स्कूल के संचालक श्री राजेन्द्र गोयल,स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कादमिनी शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थी।
कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि आज जरूरत है हमारे समाज को नशे की आदत से मुक्त कराने की। केवल नीतियां बनाने से नहीं हमें जागरूकता फैलाने की जरूरत होगी। इसके लिये छात्रों के साथ में समाज सेवियों को आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत रहेगी। उन्होंने कहा कि हम लोग महात्मा गांधी के बताये गये पथ पर तो चलते ही हैं, परन्तु तम्बाकू जैसे विभिन्न मादक पदार्थों पर स्पष्ट लिखा रहता है कि यह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारियां उत्पन्न होंती है। इसके बावजूद भी लोग उसका सेवन करते है। इसे रोकने के लिये सभी आगे आने वाली पीढ़ी को सजक रहकर कार्य करना है। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार इस दिशा में तीवृ गति से अभियान चला रहीं है। जिसका हमें भरपूर लाभ उठाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन नहीं कर सकते और स्कूल, धार्मित स्थलों पर सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। अगर विद्यार्थी ठान लें तो हमारे देश से नशा स्वतः समाप्त हो जायेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डाॅ. संजय शर्मा ने बताया कि नशा से ना से आ का की मात्रा हटाकर शा पर लगाने से जैसे नाश बन जाता है वैसे ही नशा का अंत नाश होता हैं और समाज को नाश से बचाना है डॉ शर्मा ने कोटपा एक्ट की भी जानकारी दी आपने कहा कि मैडम कलेक्टर के नेतृत्व में मुरैना मिलावट एवं नशा मुक्त समाज की ओर अग्रसर है , स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कादमिनी शर्मा, स्कूली की छात्रा कु. कल्पना उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किये यह एक सराहनीय प्रयास देश,समाज,एवम् सभी के लिए है।